Wednesday, April 23, 2014

अशोक कुमार पांडेय की नई कविताएं



अशोक का दूसरा संकलन अभी आया ही है कि उसकी इधर की कविताओं के शिल्‍प में फिर एक नई तोड़-फोड़ दिखाई देने लगी है। कविता में अपने को, अपने समाज और राजनीति को कोई तरह से कहने की इच्‍छा से भरा ये कवि उम्‍मीदों के साथ-साथ विकट संघर्षों का कवि भी साबित हुआ है। यहां तीन कविताएं बिना शीर्षक की हैं और पांच कविताओं का समुच्‍चय हत्‍यारे से बातचीत शीर्षक के साथ। वो अपनी कविताओं को अपने शब्‍दकोश के अभी ख़ाली पड़े पन्‍नों का थिसारस कह रहा है – यानी वो अर्थ में नहीं अभिप्रायों में प्रवेश कर रहा है। कविता की आत्‍मा अपने अभिप्रायों में निवास करती है, इसका प्रमाण देखना हो तो अशोक की इन कविताओं में देखा जा सकता है। पहली तीन कविताओं में उम्‍मीद एक बीज शब्‍द है। अपनी कविता की दुर्धर्ष कला के साथ वो कहता है – उम्मीद किसी फलदार वृक्ष की ओर उछले पत्थर का नाम तो नहीं। उम्‍मीद को वाम राजनीति के तहत जिस तरह देखने की आज ज़रूरत है, अशोक उस तरह देखना चाहता है। हत्‍यारे से बातचीत में दो टुकड़े प्रेम और सपनों पर भी हैं, जिनसे एक हत्‍या के नए सिरों का पता चलता है – वीर प्रेम नहीं करते, वसुंधरा उनकी भोग्‍या होती है। पांचवें में आया एक पंक्ति का आकस्मिक-सा अंत जाहिर तौर पर बातचीत का टूटना लगता लेकिन उसमें बहुत बड़ा ख़ालीपन जो छूटता है, वह पाठकों मन में जन्‍मने लगी कविता के लिए है। जहां कोई कहता है जाइए अब मुझे कोई बात नहीं करनी, बात वहीं से फिर शुरू हो जाती है। मुझे पहली पढ़त में ऐसा कुछ लगा। मैं अधूरा रह गया हूं पर अनुनाद के प्रिय पाठक मेरे इस छूटे हुए कथन को पूरा करेंगे।       
    
(एक)

तुमसे नहीं होगा
सिर्फ इसलिए तो छोड़ नहीं दोगे तुम वह काम
मसलन एक कविता लिखने की कोशिश

आख़िरी पत्ते उतार चुका है पेड़
और वसंत लुटे हुए बजाज की तरह शर्मिन्दा खड़ा है दरवाज़े पर

बहुत तेज़ धूप में बहुत तेज़ चलते हुए
ज़रूरी नहीं कि किसी छाया की तलाश में चल रहा हो वह

क्या फर्क पड़ता है कि वह लय में नहीं रो रहा था
आंसू का कोई तुक उम्मीद से मिलता है क्या?

उसके जीतने की फ़िक्र में हलकान नहीं हूँ मैं
मेरा दुःख तुम्हारी उस हार से है जिसने युद्ध की घोषणा का इंतज़ार भी नहीं किया.

(दो)

उम्मीद किसी फलदार वृक्ष की ओर उछले पत्थर का नाम तो नहीं

तुम्हें उससे उम्मीद थी इसलिए तुम नज़रंदाज़ करते आये जाने क्या क्या
प्रेम करते हुए जैसे घोंट जाता है कोई उबासियों को

मैं ख्वाब में था दिन चढ़े तक और रात जैसे चद्दर की तरह लिपटती गयी मुझसे
अजीब वक़्त था जब उम्मीदों के लिए रात की निगहबानी ज़रूरी हो चली थी

यह थीलिखते हुए चाहता हूँ तुम है पढो
उम्मीद और किसे कहते हैं?

(तीन)
गिनतियाँ ख़त्म नहीं होती
जैसे प्रेम ख़त्म नहीं होता

वह तुम्हारी प्रतीक्षा कर रही है यह भ्रम तुम्हें भटकाता है
जबकि सच में प्रतीक्षा कर रही होती है वह तुम कहीं और होते हो

सौन्दर्य ख़त्म हो जाता है एक दिन पहाड़े की तरह
और स्मृति में रह जाती है उसकी लय
तुम अपनी स्मृतियों से प्रेम करते हो और उस लय से

तुम जिस क्षण नहीं कहकर लौट आते हो
गढ़ पाकर सिंह को खोये हुए राजा की तरह कलपते हो

हाँएक मुश्किल शब्द है नहीं उसका विलोम नहीं है
कोई लिखित शब्द नहीं एक अनचाहा स्वप्न है उसका पर्यायवाची

मेरे शब्दकोश में तमाम ख़ाली पन्ने हैं
मेरी कविताएँ उन्हीं शब्दों का उदास थेसारस हैं...
***
हत्यारे से बातचीत

(एक)

तो तुम्हारा घर...

घर छोड़ दिया था मैंने
मुझे घरों से नफ़रत थी
मैंने सबसे पहले अपना घर उजाड़ा

मुझे नफ़रत थी छोटे छोटे लोगों से
मुझे ग़रीबी से नफ़रत थी, ग़रीबों से नफ़रत थी
मुझे मुश्किल से जलने वाले चूल्हे की आग से नफ़रत थी
मुझे उन सबसे नफ़रत थी जो मेरे लिए नहीं था
जो मेरे लिए था मुझे उससे भी नफ़रत थी

असल में मैंने घर नहीं छोड़ा
मैंने अपनी नफ़रतों का घर बनाया
और फिर जीवन भर उसमें सुकून से रहा

जो घर जलाए मैंने
उनकी चीखें मेरे जीवन का संगीत हैं.

(दो)

प्रेम ...

प्रेम मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी है
मैंने नहीं किया प्रेम और बनता गया मज़बूत दिनोदिन
वीर प्रेम नहीं करते, वसुंधरा उनकी भोग्या होती है.

मैंने जंगल देखे तो वह मुझे छिपने की जगह लगी
मुझे तेज़ तूफ़ान सबसे मुफीद लगे ह्त्या के लिए
बच्चों को देखकर मुझे कोफ़्त होती थी
मैंने चाहा कि रातोरात बड़े हो जाएँ वे
स्त्रियाँ मेरे जीवन में आई चीखने की तरह

मैंने खुद को प्रेम किया
और खुश रहा.

(तीन)

डर...

डर नहीं लगा कभी मुझे..
असल में लगा
चीखें मेरे डर का इलाज थीं
बहते खून ने मेरी नसों में हिम्मत भरी
डरी हुई आँखों की कातरता ने हरे मेरे डर

जहाँ से शुरू होता है तुम्हारा डर
वहां से मेरा ख़त्म हो जाता है
मैं रात के अंधेरों से नहीं दिन के उजालों से डरता हूँ

(चार)

सपने....

मुझे सपनों से नफरत है
मैं रातों को सोता नहीं उनकी आशंका से
पता नहीं कहाँ से आ जाते हैं नदियों के शांत तट
खेल के मैदान, बच्चे...वे औरतें भी जिन्हें बहुत पीछे छोड़ आया था कहीं

मैं नहीं चाहता लोग सपने देखें और डरना भूल जाएँ थोड़ी देर के लिए
मैं नहीं चाहता लोग सपने देखें और सोचना शुरू कर दें
मैं नहीं चाहता कि लोग सपने देखें और नींद में गुनगुनाने लगें
मैं नहीं चाहता कि सपने देखते हुए इतिहास की किसी दुर्गम कन्दरा में ढूंढ ले वे प्रेम
और जागें तो चीखने की जगह कविताएँ पढ़ने लगें

असल में मुझे कविताओं से भी नफरत है
और संगीत की उन धुनों से भी जो दिल में उतर जाती हैं
मुझे नारे पसंद है और बहुत तेज़ संगीत जो होठ और कानों तक रह जाएँ
मैं चाहता हूँ हृदय सिर्फ रास्ता दिखाए लहू को
और जब मैं एकदम सटीक जगह उतारूं अपना चाकू
तो निकल कर ज़मीन को लाल कर दे  

मैं इतिहास में जाकर सारे ताजमहल नेस्तनाबूद कर देना चाहता हूँ
और बाज बहादुर को सूली पर चढाने के बाद रूपमती को जला देना चाहता हूँ
मैं उन सारी किताबों को जला देना चाहता हूँ जो सपने दिखाती हैं

मैं उनके सपनों में अँधेरा भर देना चाहता हूँ
या इतना उजाला कि कुछ दिखे ही नहीं.

(पांच)

लेकिन...

जाइए मुझे अब कोई बात नहीं करनी!

21 comments:

  1. एक से बड कर एक नायाब कवितायें ... डर तो पूरी हत्यारे/गुंडे/ आतंकियों की साइकोलोजी है.. बहुत सुन्दर ......लेकिन हत्यारा लेकिन कह कर पाठक को कविता और विचार के लिए एक जगह छोड़ता है, या फिर एक हत्यारा लेकिन ..जाइए मुझे नहीं करनी बात कह कर क़त्ल करता है ... एक दृश्य छोड़ता है अपने पीछे ... सादर

    ReplyDelete
  2. Shukriya! ekdam juda aur behad achchii kavitaayein.

    ReplyDelete
  3. Main unke sapno me andhera bhr d3na chahta hun ya ki itana ujaala ki dikhe hi naa...ya fir main sochta hun ummid yhi naa ki thi k liye hai padho tum..kuchh Bimb bde prabhvi .....bdhai ashok ji par shirish ji kyu gye wo btaiye...

    ReplyDelete
  4. जहाँ घुप्प अँधेरे या तेज़ प्रकाश से कुछ भी नहीं देखने की साज़िश है हत्यारे की वहाँ आख़िरी में हत्यारे द्वारा यह कहा जाना कि
    लेकिन ....
    जाइये अब मुझे कोई बात नहीं करनी......निराशा के साथ खौफ पैदा कर रहा है (जो लय में पढ़ने पर लगता है कि हत्यारा अब और कुछ खुलासा नहीं करना चाहता और बस मन आतंकित हो जाता है कि और कौन सी बर्बरता सहनी और देखनी शेष है पर वहीं अगर कवि को उक्त्त वाक्य कहने की कल्पना की जाए तो स्थिति और ज्यादा भयावह लगती है... )
    जहां प्रेम को जीवन की कमजोरी बता हत्यारे ने किसी से प्रेम नहीं किया वहीं खुद से अगाध प्रेम कर बर्बरता का नया व्याकरण रच रहा है. घर, प्रेम, डर और सपने जिनसे मनुष्य बनता है वे किस तरह एक हत्यारे की सम्पूर्णता के लिए ज़रूरी हैं यह तुमने बखूबी लिखा है वैसे घर पढ़ते हुए कहीं लगता है कि अपने हत्यारा बनने की मजबूरी या वजह बयान कर रहा है एक सहानुभूति यहाँ क्यों कर आयी? यह सवाल तुमसे हालांकि सब इसी सवाल को हल करने की जद्दो-जहद में ही तो जुटे हैं.
    इन्हें पढ़ते महसूस हुआ कि जब घर से दूर और प्रेम की कोमलता से कोई दूर हो गया तो डर किस बात का रहेगा? अपने आप को कहीं विशिष्ट मान पाने, बना पाने की चाह दूसरों से अलग दिखने का प्रयास ही तो है जो दूसरों की आँखों के में तैरते डर से खुद को डर से दूर रख पाना मुमकिन होता है........पर यह भी दुविधा मन में आ रही है कि डर तो आमजन का आख़िर स्थायी भाव बन चुका है तो क्या हत्यारे की जीत निश्चित है? पर आखिर में सपने लिख कहीं न कहीं हत्यारे के डर को तुम उजागर कर रहे हो जो कहीं न कहीं आमजन (खुद पर) की उम्मीद को बरकरार रखती है....वैसे कविता की अपनी छोटी से समझ से कुछ यही समझ आया मुझे...
    इस कविता को सीधे और फिर उलटे क्रम में पढ़ने से ही थोड़ा बहुत अर्थ मेरे अपने लिए खुला.....

    उम्मीद अच्छी लगनी ही है....और ये बढ़ते क्रम में ही अच्छी लगी....
    शुभकामनाएं कि तुम इसी तरह निरंतर रचो

    ReplyDelete
  5. प्रिय अशोक,
    कविताएं बहुत अच्छी लगीं।
    जिस तरह का अंतस् और बाहर का डायलेक्ट अच्छी कविता में होना चाहिए, वह भरपूर है। मैं लंबे समय से कह रहा हूँ कि वाम के सौंदर्य-शास्त्र पर नए ढंग से सोचा जाना चाहिए। तुम्हारी कविताएँ इस दिशा में आगे बढ़ती हैं।
    लाल्टू

    ReplyDelete
  6. आज के दौर से सम्वाद करती कविताएं, बहुत अच्छी कविताएं !

    ReplyDelete
  7. ginti khatm ho sakti hai, par prem nahi....
    fir bhi roopak umda laga..
    badhai.
    saadar,
    Pranjal Dhar

    ReplyDelete
  8. हमेशा की तरह शानदार

    ReplyDelete
  9. व्यस्तता के कारण इन कविताओं को देर से पढ़ पा रहा हूँ. 'हत्यारे से बातचीत' आज के समय की एक ज़रूरी कविता है. 'जो घर जलाये मैंने, उनकी चीखें मेरे जीवन का संगीत हैं' जैसी पंक्तियाँ इस कविता की उपलब्धि हैं. चौथे खंड में जो सपनों का रूपक है, वह गहरे अर्थ रखता है. अशोक भाई... इन अच्छी कविताओं के लिए धन्यवाद ....

    ReplyDelete
  10. कवितायें पढ़ी, दुबारा पढ़ी, हर कविता की अंतिम लाइन पर आँखे पलकें झपकना भूल जाती हैं कविताओं की परिपक्वता, संवेदना, सुंदर भाषा और सहजता बहा कर ले जाती है

    ReplyDelete
  11. ज़िन्दगी के गहरे तजुर्बों की कलापूर्ण अभिवयक्ति में माहिर हो आप। अनुभव कि अभिवयक्ति में लाजवाब कविता। जीवनसंघर्ष और यथार्थ की बेहतरीन कवितायेँ हैं। ....शाहनाज़ इमरानी

    ReplyDelete
  12. शानदार कविताएँ !! आभार अनुनाद ....

    ReplyDelete
  13. आज दूसरी बार पढ़ गया। ……फ़िर पढूंगा। …तब शायद कुछ लिख सकूँ। अभी सिर्फ वाह या शानदार लिखना नहीं चाहता।

    नित्यानंद

    ReplyDelete
  14. शुक्रिया दोस्तों...और क्या कहूँ?
    बहुत बहुत शुक्रिया...

    ReplyDelete
  15. आज फिर पढ़ीं कविताएँ। एक नए सिरे से बदली हुई परिस्थिति को देखा।
    गिनतियाँ खत्म नहीं होतीं जैसे। ......
    मैं नहीं चाहता लोग सपने देखें और डरना भूल जाएँ.........
    होसला अफज़ाई करने वाली कवितायेँ।
    शाहनाज़ इमरानी

    ReplyDelete
  16. ' हत्यारे ' के जघन्य आशयों को परत-दर-परत उघाड़ती अलग धज / भंगिमा की प्रभावी कविताएँ ! शीर्षक के सन्दर्भ में कहूँगी कि प्रस्तुति ' हत्यारे से बातचीत ' न लगकर ' हत्यारे का सम्बोधन ' लगती है ...

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails