Sunday, August 15, 2010

इसी रात में घर है सबका


(अग्रज राजेश जोशी को विनम्रता और विश्वास के साथ .....ये दाग़ दाग़ उजाला ये शबगज़ीदा सहर को याद करते हुए)

इसी रात में घर है सबका
जो चढ़ती चली आती है
छाती पर
और पार पाना मुमकिन नहीं जिससे
फ़िलहाल तो

इसी में हत्यारे घूमते हैं
बेनक़ाब
उनके चेहरे चौराहे पर सजी हैलोजेन लाइटों से भी ज्यादा
चमकते हैं

गाड़ियां गुज़रती हैं
हथियारों और लाशों से लदी
रास्ते गूंजते रहते हैं
बूटों और चेतावनी देती सीटियों की
आवाज़ों से
लाल और नीली बत्तियों की प्राधिकृत रोशनी में
बेखटके कुचली जाती है
मानवता
इसी रात में
जिसमें हम आंख मूँदकर
सोने का अभिनय करते हैं

इसी रात में चलती रहती हैं
बग़ावत और मुखालिफ़त की भी
पोशीदा कार्रवाईयां
लोग कभी फुसफुसाते
तो कभी चीखते-चिल्लाते हैं
कितना भी हो अंधेरा
कुछ उठे हुए हाथ साफ़ नज़र आते हैं

कैसे रात किसी का घर नहीं -
मेरे समय के बड़े, लोकप्रिय और पुरस्कृत कवि राजेश जोशी बतलाते हैं
अपनी चमचमाते शब्दों वाली एक कविता में !

मैं अभागा समझ नहीं पाता
उनकी बात
और जब भी पढ़ता हूँ उनकी यह कविता
भीतर-भीतर छटपटाता हूँ

इसी रात में घर है
सबका

जी हां सबका !
जिसमें
दारू पीकर स्त्रियों और नवोदितों पर विमर्श करते हुए
हमारे सारे बड़े कवि, आलोचक, सम्पादक
और चिन्तक भी
शामिल हैं

कैसे कहूँ
कि इसी रात में घर है
उस प्रेम का भी
उनके जीवन में दिनों-दिन क्षीण होती जाती है
जिसकी धार
ऐसे में जो बैठे रहते हैं
मन मार
वही कहते हैं रात किसी का घर नहीं
उनके लिए
खुला हुआ कहीं कोई दर नहीं
सिर्फ़ रोशनी है छद्य भरी दिन के उजाले की
अपना मुंह छुपाना बहुत सरल है
वहां

मुझे याद आता है - अंधेरे के बारे में भी गाया जाएगा - कहने वाला
बीते हुए समय का एक चेहरा
गीदड़ों की अनवरत हुंआ-हुंआ के बीच भी अमर हो गईं
जिसकी कविताएं
बहुत खुरदुरे बदन और आत्मा वाली

मैं अभी छोटा हूँ यह कहने को
कि बहुत सरल है क्रान्तिकारी हो जाना
बिना रात में रहे
बिना रात को जाने !

पर बड़े भाई इतना तो आप बताएं
अब से
क्या हम आपको
सिर्फ़
उजाले का कवि मानें ?


7 comments:

  1. बिना रात में रहे
    बिना रात को जाने !
    !!!!!!!!!!!!!!!!!
    बहुत सुंदर !

    ReplyDelete
  2. सच तो यह है कि रात को जाने बिना उजाले का कवि नहीं हुआ जा सकता।

    ReplyDelete
  3. ब्रेख्त, राजेश जोशी और मुक्तिबोध भी ! धन्य्वाद शिरीष.

    ReplyDelete
  4. अँधेरे का सच..जो अँधेरे मे छुपा रहता है..

    ReplyDelete
  5. dag dag ujale ke sandrbha me jujrati huio rat ka andhiyara kavita se nikal kar samane khda ho jata hai,,,,chhut gaye bahut bahut log,,,,baichain karti kavita

    ReplyDelete
  6. बेहतर होता यदि वह कविता भी यहाँ साथ साथ दे देते ..।

    ReplyDelete
  7. "जितना भी हो अँधेरा
    कुछ उठे हुए हाथ साफ़ नज़र आते हैं "
    ********************************
    सच !

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails