Friday, August 13, 2010

उन संभावनाओं के लिए


यह उस संभावना के लिए है जो हमें राह दिखाती है
और उन संभावनाओं के लिए जो इंतज़ार में हैं अब भी
कि गाएँ और हमारे भीतर अपने पंख फैलाएँ,
क्योंकि आज की रात शनि घुटनों के बल बैठ
अपने सभी दस हज़ार छल्लों के साथ अर्ज़ कर रहा है
कि जो गीत हम गाते आए हैं उसे और भी गाएँ.
इस वक़्त है दुनिया को ज़रुरत हमारी जितनी पहले कभी नहीं रही.
कस लो सभी तार अपने.
हर सुर छेड़ो.
गर तुम लिख रहे हो ख़त कैदियों के नाम
शुरू करो सलाखों को उखाड़ फेंकना.
गर तुम बाँट रहे हो अँधेरे में टॉर्चें
शुरू करो सितारे बाँटना.

---एंड्रिया गिब्सन

(स्प्लिट दिस रॉक पोएट्री फेस्टिवल द्वारा 9 जून 2010 को अपने सदस्यों/मित्रों/शुभचिंतकों से आर्थिक सहायता मांगने के लिए भेजे गए पत्र से उद्धृत)

4 comments:

  1. बहुत सुन्दर, बढ़िया

    "इस वक़्त है दुनिया को ज़रुरत हमारी जितनी पहले कभी नहीं रही."

    ...यहाँ कुछ अटपटा सा लगा सर जी, क्या संशोधन की जरुरत है ?

    ReplyDelete
  2. वाह ..कर्मठता और लग्न की ओर प्रेरित करती कविता ...शनि ही क्यों ..क्योंकि वो बड़ा जिद्दी और न्याय प्रिय होता है ?

    ReplyDelete
  3. बहुत ही शानदार कविता. हर एक पंक्ति शानदार. सचमुच ऐसी कविताओं की कितनी जरूरत है.

    इस वक्त है दुनिया को जरूरत है हमारी
    जितनी पहले कभी नहीं रही.
    कस लो सभी तार अपने...
    शुरू करो सलाखों को उखाड़ फेंकना...
    शुरू करो सितारे बांटना...

    शुक्रिया भारत जी!

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails