Monday, August 9, 2010

अरुणा राय की एक कविता

प्रेमी
गौरैये का वो जोड़ा है
जो समाज के रौशनदान में
उस समय घोसला बनाना चाहते हैं
जब हवा सबसे तेज बहती हो
और समाज को प्रेम पर
उतना एतराज नहीं होता
जितना कि घर में ही
एक और घर तलाशने की उनकी जिद पर
शुरू में
खिड़की और दरवाजों से उनका आना-जाना
उन्हें भी भाता है
भला लगता है चांय-चू करते
घर भर में घमाचौकड़ी करना
पर जब उनके पत्थर हो चुके फर्श पर
पुआल की नर्म सूखी डांट और पत्तियां गिरती हैं
एतराज
उनके कानों में फुसफुसाता है
फिर वे इंतजार करते हैं
तेज हवा
बारिश
और लू का
और देखते हैं
कि कब तक ये चूजे
लड़ते हैं मौसम से
बावजूद इसके
जब बन ही जाता है घोंसला
तब वे जुटाते हैं
सारा साजो-सामान
चौंकी लगाते हैं पहले
फिर उस पर स्टूल
पहुंचने को रोशनदान तक
और साफ करते हैं
कचरा प्रेम का
और फैसला लेते हैं
कि घरों में रौशनदान
नहीं होने चाहिए
नहीं दिखने चाहिए
ताखे
छज्जे
खिड़कियां में जाली होनी चाहिए

पर ऐसी मार तमाम बंदिशों के बाद भी
कहां थमता है प्यार

जब वे सबसे ज्यादा
निश्चिंत
और बेपरवाह होते हैं
उसी समय
जाने कहां से
आ टपकता है एक चूजा

भविष्यपात की सारी तरकीबें
रखी रह जाती हैं
और कृष्ण
बाहर आ जाता है...
***
अरुणा राय की कुछ कविताएँ अशोक कुमार पांडे के ब्लॉग असुविधा पर भी पढ़ी जा सकती हैं

5 comments:

  1. हैरानी होती है अरुणा जी अपना ब्लॉग छोड़कर कई और जगह सक्रिय हैं... अनुनाद पर तो उन्हें आना ही था, यह जगह उनपर खूब फबती है. असुविधा पर भी उन्हें पढ़ा था, कारवां पर भी... शुक्रिया.

    ReplyDelete
  2. सरल और सहज कविता है। पर इसे कायदे से

    पर ऐसी तमाम बंदिशों से
    कहां थमता है प्‍यार ।

    पंक्ति पर खत्‍म हो जाना चाहिए।
    उसके आगे कविता अपना मंतव्‍य खो देती लगती है।

    ReplyDelete
  3. सघन प्रेम की बहतरीन कविताएँ हैं। जहाँ सबकुछ बाज़ारू संस्कृत में विलुप्त होता जा रहा है वहाँ अरूणा राय आजकल अच्छी कविताएँ लिख रही है। इससे पहले उनकी प्रेम कविताओं से काव्य-प्रसंग ब्लाॅग पर भी पड़ी थीं। सुन्दर कविताओं से रू-ब-रू कराने के लिए मैं कवयित्री और आपको धन्यवाद देता हूँ। बधाई।

    ReplyDelete
  4. पर ऐसी मार तमाम बंदिशों के बाद भी
    कहां थमता है प्यार
    ???????????

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails