
अमरीका में
अभी इस वक्त आप जहां खड़े हैं
वह जगह आपकी चुराई हुई है
कारण चाहे जो भी रहा हो - अभी इस वक्त आप जहां यह कविता पढ़ रहे हैं
मैं पक्के यकीन के साथ कह सकती हूं
कि यह चुराई हुई ज़मीन ही है
यह लकोटा भूमि थी यह नवाजो भूमि थी यह क्रीक भूमि थी
थी यह पहले उनकी और अब भी उनकी ही है -
यह सचाई तो बदली ही नहीं कभी
न ही तुमने इस बारे में सोचा कभी भी
तुम तो यही मानते रहे कि
तुम्हारे इस धरती पर क़दम रखने से पहले ही
प्रयाण कर चुका था इस धरती से
आखिरी इंडियन !
या तुम भी जन्मे थे आंशिक तौर पर अपाची ही
यह कविता तुम पर नहीं मढ़ रही है कोई दोष
बल्कि दे रही है एक अवसर
कि कर सकते हो तुम अब भी कुछ शुरू
चाहे वह शाब्दिक स्वीकार क्यों न हो
जहां तुम अभी खड़े हो, देखो वहां से
उत्तर
दक्षिण
पश्चिम
या पूरब - किसी भी दिशा में -
सब ओर अब भी जारी हैं चोरियां
नौकरियों की
रोज़गार की
कहीं से कुछ तो शुरू कर ही दें
चाहे वह शाब्दिक स्वीकार ही क्यों न हो !
_________________________________________
अभी इस वक्त आप जहां खड़े हैं
वह जगह आपकी चुराई हुई है
कारण चाहे जो भी रहा हो - अभी इस वक्त आप जहां यह कविता पढ़ रहे हैं
मैं पक्के यकीन के साथ कह सकती हूं
कि यह चुराई हुई ज़मीन ही है
यह लकोटा भूमि थी यह नवाजो भूमि थी यह क्रीक भूमि थी
थी यह पहले उनकी और अब भी उनकी ही है -
यह सचाई तो बदली ही नहीं कभी
न ही तुमने इस बारे में सोचा कभी भी
तुम तो यही मानते रहे कि
तुम्हारे इस धरती पर क़दम रखने से पहले ही
प्रयाण कर चुका था इस धरती से
आखिरी इंडियन !
या तुम भी जन्मे थे आंशिक तौर पर अपाची ही
यह कविता तुम पर नहीं मढ़ रही है कोई दोष
बल्कि दे रही है एक अवसर
कि कर सकते हो तुम अब भी कुछ शुरू
चाहे वह शाब्दिक स्वीकार क्यों न हो
जहां तुम अभी खड़े हो, देखो वहां से
उत्तर
दक्षिण
पश्चिम
या पूरब - किसी भी दिशा में -
सब ओर अब भी जारी हैं चोरियां
नौकरियों की
रोज़गार की
कहीं से कुछ तो शुरू कर ही दें
चाहे वह शाब्दिक स्वीकार ही क्यों न हो !
_________________________________________
(बोल्ड शब्द अमरीका के मूल निवासी इंडियन लोगों की पहचान के प्रतीक हैं।)
No comments:
Post a Comment
यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्य अवगत करायें !
जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्पणी के स्थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्थान अवश्य अंकित कर दें।
आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।