Wednesday, December 3, 2008

वीरेन डंगवाल की कविता - नैनीताल "एक अधेड़ उधेड़बुन"

ये कविता वीरेन जी के नौजवानी के शहर नैनीताल की है और उनके लिए बहुत ख़ास है। अब ये मेरे लिए भी ख़ास होती जा रही है ! मुझे अब इसी शहर में ज़िन्दगी गुज़ार देनी है और उसमें वे अधेड़ उधेड़बुन के दिन आने भी तय हैं! नीचे की तस्वीर में इन दिनों का नैनीताल है ! दिसम्बर के खुले आसमान वाला दुर्लभ नैनीताल !
सुंदर है न ?




आंखों पर पानी
क्युबिकों फीट पानी का ठंडा दबाव सहते
देखता है एक अधेड़ तैराक
कई अनूठे दृश्य
महसूस करता फेफडों का सुशीतल पानी निगलना



एक दमकती हुयी डबलरोटी की ओट में देखी मैंने
युवा शरारत की लालसा

संजोये हुए रुपहले केशों में गौरैयों ने डाल दिए थे
तिनके
उतरता बसंत
उनके घर बसाने का समय है

काफ़ी पी जाए
सुना जाए संगीत
देखा जाए
अपने ऊपर ढहते अपने घर को
बैठकर पुरानी आरामकुर्सी पर



होठों में खुश्की
झरना किसी शानदार द्वार से
रंग की एक कत्थई पतली परत का

यह भी प्रेम है शायद
इस सबको देख पाना



अगर तुम्हारा कुत्ता तुम्हारा कहना मानता हो
तभी मुझे अपने घर बुलाना

अगर तुम्हारी माँ ऊंचा सुनती हो
तभी मुझे अपने घर बुलाना

अगर तुम्हारा मन अठखेलियाँ करता हो
तभी मुझे अपने घर बुलाना



घुटने दुखते हैं चढान में
मन लेकिन काकड़ - हिरन - हृष्ट पुष्ट नीलगाय

झकझोर मीठी जलेबी खायी तो तुम्हें याद किया
पतलून की पेटी पर चाशनी पोंछी तो तुम्हें याद किया
दूर से मोटर रोड देखी तो तुम्हें याद किया

और तो और
तुम्हें देखा तो भी तुम्हें याद किया !

***

5 comments:

  1. maanviy sarokaaron se bhari ye kavitaa bahut umeed jagaati hai ...prem bas yahi to hai tumhe dekhaa to bhi tumhe yaad kiyaa,,behad sachey shabd

    ReplyDelete
  2. "तुम्हे देखा तो भी तुम्हे याद किया"

    बहुत अच्छे! नैनीताल को देखा बाद में, जिया पहले शिवानी के उपन्यासों में पर शिरीष जी कौसानी जाने के बाद नैनीताल में ज़रा मन नही लगा फिर

    ReplyDelete
  3. बहुत बढिया रचना हैं। बहुत बेहतरीन!!

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails