Wednesday, September 24, 2008

शनि

अचानक मिले एक जानकार ने बताया
पिछले साढ़े तीन बरस से वह मेरी राशि में था
अब भी है
किसी करेले-सा मंगल के निकट सानिध्य में
नीम चढ़ा होता हुआ
आगे भी चार बरस रहेगा

फिर उसी ने बताया मेरी राशि का नाम
दुनिया जहान के बारे में मेरी इस अनभिज्ञता पर अचरज करते हुए
उसने बताया पाँच तत्वों से बनी है हमारी देह
इसलिए सौरमंडल से प्रभावित होती है
और यह भी कि
किया जा सकता है
सरसों के तेल के साथ पाँच किलो उड़द के दान से
सुदूर घूमते

परमप्रतापी सूर्यपुत्र शनिदेव
का इलाज

दरअसल मैं इतना अनभिज्ञ भी नहीं था
झाँक ही लेता था
मौके-बेमौके ग्रह नक्षत्रों की आसमानी दुनिया में
जिसकी टिमटिमाती निस्तब्धता
मुझे थाम-थाम लेती थी

क्या कुछ नहीं घटता उस रहस्यलोक में
जिसे हम अन्तरिक्ष कहते हैं
अचानक प्रसिद्धि पाए कवियों सरीखे
चमचमाते
आते धूमकेतु
छोड़ जाते धुंआ छोड़ती पूँछ के
अल्पवजीवी निशान

कहीं से टूटकर आ गिरती
उल्का भी कोई
गड़ती हुई दिल में एक मीठी-सी याद

कभी कोई रोशनी जाती हुई दीखती
बच्चे बहुत उत्तेजित चमकती आंखों से निहारते उसे
शोर मचाते
उन्हीं में से कोई एक सयाना बतलाता
अमरीका के छोड़े उपग्रह हैं यह
कोई कहता हमने भी तो छोड़े हैं कुछ
तो मिलता जवाब
हमारे नहीं चमक सकते इतना
और फिर देखो वह तेज़ भी तो कितना है

अचानक दिख जाती
रात में भटके या फिर शायद शिकार पर निकले
किसी परिन्दे की छाया भी
घुलमिल जाती उसी रहस्यलोक के अ-दृश्यों में कहीं
लेकिन
हमारे वजूद के बहुत पास
हल्के-हल्के आती
पंखों के फड़फड़ाने की आश्वस्तकारी आवाज़

मैं देखता और सुनता चुपचाप
सोचता उन्हीं शनिदेव के बारे में जो
फ़िलहाल
अपना आसमानी राजपाट छोड़
मुझ निकम्मे के घर में थे

पहली बार किसने बनाया होगा
यह विधान
दूर सौरमंडल में घूमते ग्रहों को
अपने पिछवाड़े बाँधने का ?
किसने ये राशियाँ बनाई होंगी
किसने बिठाए होंगे
हमारे प्रारब्ध पर ये पहरेदार ?

दुनिया भर में
अपने हिंसक अतीत से डरे
और भविष्य की घोर अनिश्चितताओं में घिरे
अनगिनत कर्मशील
मनुष्यों ने आख़िर कब सौंप दिया होगा
कुछ चालबाज़ मक्कारों के हाथ
अपने जीवन का कारोबार ?

मत हार!
मत हार!
कहते हैं फुसफुसाते कुछ दोस्त-यार

उनकी मद्धम होती आवाज़ों में
अपनी आवाज़ मिला
यह एक अदना-सा कवि
इस महादेश की पिसती हुई जनता के
इन भविष्यवक्ता
कर्णधारों से इतना ही कह सकता है -

कि बच्चों की किताबों में
किसी प्यारे रंगीन खिलौने-सा लगता
सौरमंडल का सबसे खूबसूरत
यह ग्रह
क्या उसकी इस तथाकथित राशि में
उम्र भर रह सकता है?

2006
( वागर्थ में प्रकाशित )

5 comments:

  1. अच्छी लगी कविता और सवाल भी। हालांकि ऐसे सवाल पूछना अपने सारे ग्रहों से दुश्मनी मोल लेना हो सकता है।

    ReplyDelete
  2. शनि को आसमान की 360 डिग्री की 12 राशियों में से 30 डिग्री की एक राशि को पार करने में मात्र ढाई वर्ष ही लगते हैं। किसने कह दिया कि आपकी राशि में वे साढ़े तीन वर्षों से हैं भी और चार वर्ष और रहेंगे भी ? यह तो विज्ञान के नियम के अनुसार कदापि संभव नहीं है। खैर , अच्छे भाव लिए बहुत ही सुंदर कविता लिखने के लिए बधाई।

    ReplyDelete
  3. सटीक रचना!! बाकी सुलझान तो संगीता जी कर ही रही हैं, उसका हमें ज्ञान नही.

    ReplyDelete
  4. मैं देखता और सुनता चुपचाप
    सोचता उन्हीं शनिदेव के बारे में जो
    फ़िलहाल
    अपना आसमानी राजपाट छोड़
    मुझ निकम्मे के घर में थे
    khoob kaha. shireesh bhai , is sanshay-grast kavi ko yatharth se joojhne ki prerna deti hai ye kavita

    ReplyDelete
  5. प्यारे शिरीष
    यह कविता आपकी वाणी में ३ जुलाई २००७ की शाम नैनीताल में सुनी थी.आज इसको पढ़ना एक दूसरा अनुभव है.एक पाठक के रूप में मैं यह अनुभव करता हूं कि यह मेरी पसंद की सूची में काफ़ी ऊपर और अहम है.अब ऐसा क्यों है -'कसप'.
    मेरे भाई ऐसे ही लिखो
    और सबके साथ रहकर भी
    सबसे अलग दिखो!

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails