Wednesday, August 6, 2008

उजाड़ में संग्रहालय - चंद्रकांत देवताले

पुराने उम्रदराज़ दरख्तों से छिटकती छालें
कब्र पर उगी ताज़ा घास पर गिरती हैं


अतीत चौकड़ी भरते घायल हिरन की तरह
मुझमें से होते भविष्य में छलाँग लगाता है



मैं उजाड़ में एक संग्रहालय हूँ


हिरन की खाल और एक शाही वाद्य को
चमका रही है उतरती हुयी धूप

पुरानी तस्वीरें मुझ पर तोप की तरह तनी है।


भूख की छायायों और चीखों के टुकडों को दबोच कर
नरभक्षी शेर की तरह सजा -धजा बैठा है जीवित इतिहास



कल सुबह स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराने के बाद
जो कुछ भी कहा जायेगा
उसे बर्दाश्त करने की ताक़त मिले सबको
मैं शायद कुछ ऐसा ही बुदबुदा रहा हूँ !
*** 

3 comments:

  1. कल सुबह स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराने के बाद
    जो कुछ भी कहा जायेगा
    उसे बर्दाश्त करने की ताक़त मिले सबको
    मैं शायद कुछ ऐसा ही बुदबुदा रहा हूँ !

    -बहुत उम्दा, क्या बात है!

    ReplyDelete
  2. one writes only if one lives the thought very deeply.thankyou for this poem

    ReplyDelete

यहां तक आए हैं तो कृपया इस पृष्ठ पर अपनी राय से अवश्‍य अवगत करायें !

जो जी को लगती हो कहें, बस भाषा के न्‍यूनतम आदर्श का ख़याल रखें। अनुनाद की बेहतरी के लिए सुझाव भी दें और कुछ ग़लत लग रहा हो तो टिप्‍पणी के स्‍थान को शिकायत-पेटिका के रूप में इस्‍तेमाल करने से कभी न हिचकें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखे हैं, कोई एकाउंट न होने की स्थिति में अनाम में नीचे अपना नाम और स्‍थान अवश्‍य अंकित कर दें।

आपकी प्रतिक्रियाएं हमेशा ही अनुनाद को प्रेरित करती हैं, हम उनके लिए आभारी रहेगे।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails