इसी रात में घर है सबका
अग्रज राजेश जोशी को विनम्रता और विश्वास के साथ
इसी रात में घर है सबका
जो चढ़ती चली आती है
छाती पर
और पार पाना मुमकिन नहीं जिससे
फिलहाल तो
इसी में हत्यारे घूमते हैं
बेनकाब
उनके चेहरे किसी निकटवर्ती नक्षत्र से भी ज्यादा
चमकते हैं
गाडियाँ गुज़रती हैं
हथियारों और लाशों से लदी
रास्ते गूंजते हैं
बूटों और चेतावनी देती सीटियों की आवाज़ों से
लाल और नीली बत्तियों की रोशनी में
बेखटके कुचली जाती है
मानवता
इसी रात में
जिसमें हम आँख मूँद कर सोने का अभिनय करते हैं
इसी रात में चलती रहती हैं
बगावत और खिलाफत की भी पोशीदा कार्यवाहियां
लोग कभी फुसफुसाते
तो कभी चीखते- चिल्लाते हैं
कितना भी हो अँधेरा
कुछ उठे हुए हाथ साफ नज़र आते हैं
कैसे रात किसी का घर नहीं -मेरे समय के बड़े और पुरस्कृत कवि राजेश जोशी बतलाते हैं
अपनी चमचमाते शब्दों वाली
एक कविता में
मैं अभागा समझ नहीं पाता उनकी बात
और जब भी पढ़ता हूँ उनकी यह कविता
भीतर-भीतर छटपटाता हूँ
इसी रात में घर है सबका
जी हाँ सबका !
जिसमें दारू पीकर स्त्रियों और नवोदितों पर विमर्श करते हुए
हमारे सारे बड़े कवि और चिन्तक भी शामिल हैं
कैसे कहूँ कि इसी रात में घर है उस प्रेम का भी
उनके जीवन में
दिनों-दिन क्षीण होती जाती है
जिसकी धार
ऐसे में जो बैठे रहते हैं मन मार
वही कहते हैं रात किसी का घर नहीं
उनके लिए खुला हुआ कहीं कोई दर नहीं
सिर्फ़ रोशनी है
छद्य भरी
दिन के उजाले की
अपना मुंह छुपाना बहुत सरल है वहाँ
मुझे याद आता है - अंधेरे के बारे में भी गाया जाएगा- कहने वाला
बीते हुए समय का एक चेहरा
गीदड़ों की अनवरत हुआं-हुआं के बीच भी
अमर हो गईं
जिसकी कवितायेँ
बहुत खुरदुरे बदन और
आत्मा वाली
मैं अभी बहुत छोटा हूँ यह कहने को
कि बहुत सरल है क्रांतिकारी हो जाना
बिना रात में रहे
बिना रात को जाने !
पर बड़े भाई इतना तो आप बताएं
अब से
क्या हम आपको सिर्फ़ उजाले का ही
कवि मानें ?
शिरीष - बहुत बढ़िया - पढ़ाते रहें - संवेग बरकरार रखें - साभार - मनीष [ पुनश्च : अभी कहना ये ठैरा कि इस कविता के पीछे शर्तिया एक और कविता और एक कहानी हैगी - [कहानी नहीं समझनी / समझने में आयेगी नहीं ] - कोई ऐसा ठिकाना है जिसमें वो उजाले वाली कविता पढने को मिले - कबाड़खाने में लगा सकते हो क्या? ]
ReplyDeleteमनीष जी समकालीन हिंदी कविता में अब बस किस्सा कहानी ही हैगा ! वैसे आप राजेश जोशी जी की किताब चांद की वर्तनी में तीसरी कविता पढ़ सकते हैं !
ReplyDeletebahut achchha swal utheye hainga g...achchha kiye g...hm bhe aapke pichhe-pichhe hain g...
ReplyDelete